रविवार, दिसम्बर 22, 2024

REG. NO : 29226/77

होमदेवरियासड़क निर्माण के अभाव मे ग्रामीण विकास का नारा अधूरा

सड़क निर्माण के अभाव मे ग्रामीण विकास का नारा अधूरा


भलुवनी(देवरिया) :विकास खंड अंतर्गत ग्राम परसिया जद्दू से नकड़िहा सिसवा व भट्जमुआव होते हुए कठनईया बेलडाड मार्ग में मिलने वाली सड़क छेत्रिय जनो के लिए अति महत्वपूर्ण होने के बावजूद भी उपेक्षा का शिकार बनी हुई है। नकड़िहा ग्राम के पश्चिम तरफ ताल मे एक पक्का पूल का निर्माण कार्य पुरा हो चुका है किंतु सड़क निर्माण कार्य अधर मे लटका हुआ है और विकास विभाग हाथ पर हाथ धरे मौन है। इस सड़क का निर्माण कार्य न होने से यात्रियों को वर्षा के दिनों में अनेक कठनाइयो का का सामना करना पड़ता है उपरोक्त कथित सड़क निर्माण कार्य संपन्न कराने हेतु किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा ग्राम प्रधानों का ध्यान इस सड़क की ओर नही जाता हैं और न तो विकास विभाग ही ध्यान दें रहा है ऐसी हालत में गाँव का विकास समाचार के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराना चाहता है कि यथाशीघ्र उपरोक्त मार्ग निर्माण कार्य संपन्न कराने मे रुचि लिया जाए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments