पकड़ी बाजार (देवरिया) : प्राप्त सूचना के अनुसार बैरिया मोहरा गाँव के बीच पक्का पूल बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है उच्च कोटि के इंजीनियर द्वारा स्थलीय सर्वे कर लिया गया है उपरोक्त पूल निर्माण की खबर से मोहरा समोगर लगभग सैकड़ो गाँव की जनता मे हर्षोल्लास छा गया है असलियत तो यह है कि नाव अथवा पीपा के पूल से होकर गुजरना पड़ता था पूल के बन जाने से लगभग 15 से 16 किलोमीटर बरहलगंज जाने मे दूरी कम हो जाएगी पहले देवरिया से बरहज और बरहज से कपरवार घाट से बरहलगंज आने जाने का एक मात्र विकल्प था जिसमे दूरी ज्यादा तय करनी पड़ती थी अब वर्तमान मे पूल बन जाने से दूरी काफी कम हो जाएगी और कछार छेत्र का विकास सुनिश्चित हो जाएगा ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार से गाँव का विकास मांग करता है उपरोक्त परियोजना पर कार्य त्वरित कराया जाए।
यथाशीघ्र बैरिया मोहरा गाँव स्थित राप्ती नदी पर पूल का निर्माण संभव
RELATED ARTICLES