सोमवार, दिसम्बर 23, 2024

REG. NO : 29226/77

होमभलुवनीफ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कराने का चक्कर

फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कराने का चक्कर

देवरिया(भलुवनी) विकास खंड भलुवनी के अंतर्गत देवकली पांडे से खबर मिली है कि रंगनाथ पांडे पुत्र अक्षयवर पांडे जो भयंकर शराबी है निरंतर शराब पीकर के किसी को गाली देना अथवा किसी से भी उलझ जाना उसके लिए आम बात है। उसके बड़े भाई रमेश पांडे और चाचा कमलेश आदि से जमीनी विवाद जो हक हिस्से के लिए दीवानी न्यायालय व उपजिलाधिकारी रूद्रपुर के न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए कमलेश आदि रंगनाथ को प्रोत्साहित कर शराब पिलाते है और उनके बहकावे में आकर रमेश के परिवार को गाली दिलवाते है। यह क्रम निरंतर जारी है। मदिरा पीने की वजह से गाँव के या घर के लोग ध्यान नही देते है। यह पुलिस चौकी पकड़ी बाजार के पुलिस कर्मचारी भी जानते है। किंतु सभी लोग नजर अंदाज कर देते है संजोग से कुछ तथ्य प्रकाश में आए हैं की कमलेश आदि के बहकावे मे श्री रंगनाथ अपने बड़े भाई के विरुद्ध फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस चौकी के सिपाही कृष्णदेव चौहान के पीछे पड़ा हुआ है ग्यताब्य हो की रमेश पांडे जब विदेश में कार्यरत थे उस वक्त रमेश की पत्नी श्रीमती शशिबाला पांडे ने एक प्रार्थनापत्र कृष्णदेव चौहान के विरुद्ध दे दिया था यह बात कृष्णदेव चौहान ने गाँव का विकास को सूचित किया था और उस मामले को रफ्फा दफ़्फ़ा करा दिया गया जिसके संबंध में कमलेश आदि को भी मालूम है इसलिए कमलेश आदि ने श्री रंगनाथ को प्रभावित करने के लिए या अपने पक्ष में करने के लिए कृष्णदेव चौहान के पीछे लगा दिये रंगनाथ पांडे शराब पीकर नशे में आकर पुलिस से लेकर लेखपाल तक तथा अपने गाँव के भूतपूर्व प्रधान आदि को गाली बकते देखा गया है छेत्र जवार में श्री रंगनाथ के कथनानुसार यह भी प्रचारित किया जा रहा है की लेखपाल को पंद्रह हजार और पुलिस को पंद्रह हजार रुपया श्री रंगनाथ द्वारा दिया जा चुका है। क्या सत्य है और क्या असत्य है इसका जाँच होना अत्ती आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments