पकड़ी बाजार देवरिया क्षेत्र के अंतर्गत लगभग अनेकों गांव के किसान गेंहू के बोवाई के लिए तैयारी में बैठे हुए है किंतु खाद बीज के न मिलने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।
गेंहू के बोआई का समय बिछड़ रहा है।लगता है की गेंहू के पैदावार पर भी विलंब से बोआई का प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी स्थिती में जिला प्रशासन को अविलंब किसानों को खाद बीज उपलबद्ध कराना चाहिए।
खाद बीज के दिक्कत से जूझ रहे किसान
RELATED ARTICLES