देवरिया: जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ब्रजेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में चीनी मिल बैतालपुर को यथाशीघ्र चालू करने की मांग को लेकर आज धरने का 29वा दिन है वैसे तो निरंतर धरना प्रदर्शन चलते लगभग दस वर्ष पूरा हो चुका है किंतु अब तक शासन प्रशासन धरने की उपेक्षा की जा रही है ऐसा करना गाँव का विकास में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न की जा रही है बैतालपुर की मिल से लाखों किसान आर्थिक रूप से मजबूती प्राप्त करते थे किंतु वही आज आर्थिक तंगी झेल रहे हैं यह किसानो और गाँव के विकास में बहुत बड़ी बाधा है आज तक न तो शासन का कोई प्रतिनिधी धरना स्थल पर नजर आया और ना तो प्रशासन इस धरने को गंभीरता से ले रहा है शासन और प्रशासन के मौन रहने से गाँव के विकास का कैसे भला संभव है।
REG. NO : 29226/77