देवरिया: छठ पूजा के संध्या अर्घ्य से एक दिन पहले बाजार में लोगो की काफी भीड़ हुई कोई भी ऐसी मुख्य गली न हो जहा लोगो की भीड़ न हो
लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला लोगो ने खूब जमकर बाजार से खरीदारी की और तो और लोगो ने अपने अपने घाटो की भी साफ सफाई की और अपने बेदी को भी सुंदर से सजाया।
शहर के एक मुख्य घाटो पर खूब लाइट तथा झालर लगाकर सजाया गया है।
REG. NO : 29226/77