सोमवार, दिसम्बर 23, 2024

REG. NO : 29226/77

होमUncategorized*भूमाफिया ,शराब माफिया और गैंगेस्ट्रो की गठजोड़ का सरदार कौन?*

*भूमाफिया ,शराब माफिया और गैंगेस्ट्रो की गठजोड़ का सरदार कौन?*

रूद्रपुर (देवरिया): रूद्रपुर देवरिया तहसील अंतर्गत गैंगेस्ट्रो और भूमाफिया शराब माफियाओं का राज कायम है। लेखपाल से लेकर तहसीलदार व थाने की पुलिसकर्मी से लेकर थानेदार तक सभी के सभी माफिया गैंग और गैंगेस्ट्रो के साथ तालमेल बनाए हुए हैं। कुछ अधपक्के अधिवक्ता भी उपरोक्त विरोध से रिश्ता जोड़ने मे किसी से पीछे नही है इनका जाल बहुत मजबूत है इनके जाल से आम आदमी को बचना बड़ा कठिन है तहसिल से लेकर पुलिस थाने तक इस गठजोड़ का दबदबा है। ऐसे में फरियादियों मे न्याय पाने की उम्मीदे प्रायः समाप्त हो चुकी हैं। आम चर्चा के आधार पर माफिया और गैंगेस्ट्रो की गठजोड़ को चलाने वाला कोई और नही बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार के अपने ही लोग हैं जो माननीय योगी सरकार की छवि को धूमिल करने मे लगे हुए हैं यही कारण है कि भ्रष्टाचार शिष्टाचार का रूप लेता जा रहा है ज्ञात हो कि कोई भी शिकायतकर्ता अथवा फरियादी अपनी फरियाद लेकर उच्च अधिकारीयों के पास जाता हैं तो उक्त शिकायत पर आख्या मांगी जाती हैं ऐसे में शिकायतकर्ता को पुनः उसी के पास जाना पड़ता है जिसके विरुद्ध शिकायत की गयी है अंत में उक्त कर्मचारी द्वारा जवाब दिया जाता हैं कि कही भी जाओगे अंत में मेरे ही पास आना पड़ेगा तहसील हो या थाना किसी भी कर्मचारी अधिकारी के विरुद्ध शिकायत करने वाला बिना मौत के मारा जाता हैं अर्थात उसे न्याय नहीं मिलती योगी सरकार को चाहिए भूमाफिया से लेकर गैंगेस्ट्रो का सरगना कौन है जो सरकार की छवि को धूमिल करने मे निरंतर लगा हुआ है और भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का आभूषण पहना रहा है यह गंभीर जाँच का विषय है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments