देवरिया (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के बार बार निर्देश व आदेश देने के बाद भी सड़क गढा युक्त क्यो पड़ी है योगी जी का अखबारों और न्यूज़ चैनलो में समाचार सुना और देखा जा चुका है कि उत्तर प्रदेश के अंदर सभी सड़के गढा मुक्त होना चाहिए यहाँ तक कहा गया है कि अगर कोई सड़के जिड् सीड अवस्था मे दिखे तो उसका फोटो खिचकर भेजा जाए इसके बावजूद सड़क अपनी दुर्दशा आम जनता को देखने के लिए मजबूर कर रही है लगभग एक माह तक अमरजीत शुक्ला के आंदोलन रथ के बाद देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के कुशल परिश्रम के परिणाम स्वरूप देवरिया से पकड़ी बरांव मार्ग का निर्माण मात्र देवरिया से पकड़ी तक ही सीमित रहा किंतु पकड़ी से बराव तक ज्यो का त्यो गढा युक्त है इसका निर्माण कब तक होगा और कौन प्रतिनिधित्व करेगा यह सड़क व्यक्तिगत नही बल्कि संपूर्ण समाज के हित में है बड़हलगंज होते हुए आजमगढ़ जौनपुर प्रयागराज आदि स्थानों पर जाने और आने में इस मार्ग का विशेष महत्व है और दूरी भी कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को चाहिए कि पकड़ी बरांव मार्ग का स्वय संज्ञान लेकर मार्ग का निर्माण यथा शीघ्र करा दिया जाए।
REG. NO : 29226/77