सोमवार, दिसम्बर 23, 2024

REG. NO : 29226/77

होमUncategorized*थाना दिवस में जिलाधिकारी द्वारा एस०ओ० को निर्देश

*थाना दिवस में जिलाधिकारी द्वारा एस०ओ० को निर्देश

*सुरौली (देवरिया) :आज दिनाँक 26-10-2024 को सुरौली थाना प्रांगण में जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक के देख-रेख में थाना दिवस के अवसर पर लगभग पचासो फरियादी आए। जिसमे जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रत्येक फरियादियों की फरियाद सुनी पश्चात न्यायपूर्ण निर्णय लिया। इसी क्रम में ग्राम देवकली थाना सुरौली श्री रंगनाथ फरियादी की मांग पर धयानपूर्वक जिलाधिकारी ने सुना और उचित निर्णय दिया तथा थानाध्यक्ष और हलका लेखपाल को निर्देश दिया कि गाँव में जाकर लोगो से बातचीत कर अक्षयवर पांडे के मृत्यु में कर्म क्रिया आदि में जो खर्च लगा हो वह खर्च हिस्सा के आधार पर रमेश पांडे को दिलवा दिया जाए। ग्यताब्य हो चारो भाइयो में रमेश पांडे सबसे बड़े भाई है। इसलिए पिता अक्षयवर पांडे द्वारा लिए गए बैंक ऋण अथवा प्राइवेट ऋण का भुगतान जो बाकी है उसमे सबका हिस्सा बाँट दिया जाए। अपना अपना हिस्सा सभी स्वयं जमा करे। इसी प्रकार अन्य फरियादियों में भी एस०ओ०, लेखपाल और कांगो को उचित निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments