(लार): ग्राम सभा हरखौली में श्रीमद् भागवत कथा हो रहा जो 10 नवंबर से प्रारंभ हुआ जिसका समापन 16 नवंबर को हो रहा है तथा भंडारे का आयोजन 17 नवंबर को है । कथा वाचक आचार्य ब्रजेश मणि त्रिपाठी है । इस कथा की मुख्य श्रोता आरती देवी जी है इस कार्यक्रम का आयोजन गार्ड साहब एवं पूरे पांडे परिवार द्वारा किया जा रहा है। कथा का समय प्रतिदिन सायं 6 बजे से 10 बजे रात्रि तक है।
REG. NO : 29226/77