सोमवार, दिसम्बर 23, 2024

REG. NO : 29226/77

होमउत्तर प्रदेशविधानसभा छेत्र रूद्रपुर अपराधियों का शरणगाह पर पुलिस का छापा और कामयाबी...

विधानसभा छेत्र रूद्रपुर अपराधियों का शरणगाह पर पुलिस का छापा और कामयाबी भी।

रूद्रपुर (देवरिया) :गाँव का विकास न्यूज़ में प्रकाशित शराब माफिया भू माफिया और गैंगेस्ट्रो का सरदार कौन नामक शीर्षक से संबंधित समाचार पर किसी ने ध्यान नही दिया अगर इस समाचार पर शासन प्रशासन के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अथवा बड़े अधिकारी द्वारा ध्यान दिया गया होता तो निहाल सिंह व विशाल सिंह हत्याकांड पर जरूर अंकुश लग गया होता फिर भी गोरखपुर जोन के निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा हत्यारोपियो को गिरफ़्तार कर लिया गया है निहाल सिंह के हत्या के पश्चात विशाल सिंह करणी सेना के साथ देवरिया प्रदर्शन में भाग भी लिया था कि प्रदर्शन में शामिल होने का ज्यादा समय भी नही हो पाया था की उसकी भी हत्या कर दी गई निहाल सिंह और विशाल सिंह हत्याकांड पर गहराई से विचार किया जाए तो अवश्य ही किसी राजनीतिक व्यक्ति का हाथ होना प्रतीत होता है दोनों व्यक्तियों के हत्या के संबंध में उल जलूल तौर तरीके न अपनाकर गंभीरतापूर्वक/गहन जाँच कर दोषियों को दंडित करने और कराने की व्यवस्था अवश्य करनी चाहिए ऐसा देखा व सुना गया है कि जब कोई गंभीर वारदात के बाद शासन व प्रशासन के दबाव में आकर पुलिस टीम हड़बड़ा कर निर्दोष लोगो को शातिर अपराधी की संज्ञा देकर उन्हे गिरफ़्तार कर जेल भेज देती हैं और खानापुरी करने के बाद अपने को जिम्मेदारी से मुक्ति पा लेती है ऐसा करना न्यायसंगत कदम है न होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments