सोमवार, मई 19, 2025

REG. NO : 29226/77

होमदेवरियाविद्युत कार्य होने के चलते चार घण्टे विद्युत रहेगी ठप्प-अधिशासी अभियंता ने...

विद्युत कार्य होने के चलते चार घण्टे विद्युत रहेगी ठप्प-अधिशासी अभियंता ने दिया जानकारी।

देवरिया-भटवलिया स्थित 132 के.वी. विद्युत उपकेंद्र पर दिनांक 2 फरवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रहेगी। उक्त आशय की जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत ई.वी.एस. त्यागी व एसडीओ देवरिया प्रत्यूष वल्लभ ने बताया कि दिनांक 2 फरवरी दिन रविवार को बेहतर विद्युत आपूर्ति व आवश्यक अनुरक्षण कार्य होने के कारण उकेन्द्र के 33 के.वी. देवरिया(रामलीला फीडर) मेडकिल कॉलेज, कोर्ट, बरहज तहसील , नाथ नगर व बैतालपुर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ठप्प रहेगी। अतः विद्युत उपभक्ताओ से अपील की है कि वह अपना विद्युत से सम्बंधित कार्य जैसे पानी टँकी भरना आदि समय रहते निपटा ले।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

विज्ञापन

spot_img

Most Popular

Recent Comments