देवरिया-भटवलिया स्थित 132 के.वी. विद्युत उपकेंद्र पर दिनांक 2 फरवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रहेगी। उक्त आशय की जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत ई.वी.एस. त्यागी व एसडीओ देवरिया प्रत्यूष वल्लभ ने बताया कि दिनांक 2 फरवरी दिन रविवार को बेहतर विद्युत आपूर्ति व आवश्यक अनुरक्षण कार्य होने के कारण उकेन्द्र के 33 के.वी. देवरिया(रामलीला फीडर) मेडकिल कॉलेज, कोर्ट, बरहज तहसील , नाथ नगर व बैतालपुर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ठप्प रहेगी। अतः विद्युत उपभक्ताओ से अपील की है कि वह अपना विद्युत से सम्बंधित कार्य जैसे पानी टँकी भरना आदि समय रहते निपटा ले।
REG. NO : 29226/77