*ग्राम सभा- परसिया जद्दु के ग्राम प्रधान रामप्रवेश यादव के द्वारा अपने ग्राम सभा में उच्चतम कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्यकाल में गांव के सभी मार्ग को बेहतरीन तरीके से बनवाया गया है। ग्राम प्रधान के द्वारा गांव के सभी नाले का निर्माण भी कराया गया है। जिससे गांव में स्वच्छता बरकरार रहे। इनका कार्यकाल एक इतिहास रचने वाला कार्यकाल है। रात हो या दिन ये हमेशा अपने ग्रामीणों के साथ खड़े रहते है। इनका कार्यकाल अभी तक के सबसे बेहतरीन कार्यकाल बताया जाता है। जो चाहिए अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे है। गांव में 80 के करीब शौचालय का निर्माण कराया गया है। गांव के पोखरे को अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत सुंदरीकरण कराया गया है।
REG. NO : 29226/77