रविवार, दिसम्बर 22, 2024

REG. NO : 29226/77

होमउत्तर प्रदेशरूद्रपुर तहसील का मीटिंग हाल बना जनता दर्शन केंद्र।

रूद्रपुर तहसील का मीटिंग हाल बना जनता दर्शन केंद्र।

रूद्रपुर (देवरिया) : गाँव का विकास के प्रतिनिधि ने समाचार दिया है कि उपजिलाधिकारी रूद्रपुर का कार्यभार संभालनें के बाद श्रुति शर्मा द्वारा आम जनता को न्याय दिलाने हेतु व्यवस्था में भारी परिवर्तन किया है तत्कालीन उपजिलाधिकारी के समय में फरियादियों को खड़ा होकर अपनी फरियाद उपजिलाधिकारी के चैम्बर मे सुनानी पड़ती थी किंतु वर्तमान मे श्रुति शर्मा द्वारा तहसील परिसर मे मीटिंग हाल को जनता दर्शन केंद्र बनाया गया है जिसमे बैठने की उत्तम व्यवस्था दी गयी है अब फरियादी क्रमवार ढंग से उपजिलाधिकारी के समक्ष शांति प्रिय ढंग से अपनी समस्याओं को उपजिलाधिकारी को अवगत कराते हैं और तत्काल कार्यवाही की जाती हैं इस कार्यशैली से समस्त फरियादी संतुष्ट है और श्रुति शर्मा का लोग प्रशंशा कर रहे है सिर्फ इतना ही नहीं न्याय व्यवस्था में भी भारी परिवर्तन देखने और सुनने मे आया है इस तहसील में भूमाफिया और उनके अधिवक्ताओं की खूब चली थी किंतु वर्तमान मे ऐसे लोग दरकिनार कर दिये गए हैं इसका लाभ जो अच्छे अधिवक्ता है खूब उठा रहे है पुरानी से पुरानी पत्रावलिया जो वर्षो से दबी हुई थी उनका खोज करके प्राथमिकता के आधार पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया जा रहा है अर्थात यह कहा जाए की आम वादकारियों को न्याय सुलभ कराने हेतु हर बिंदु का तलाश जारी है जिससे किसी को परेशानी महसूस ना हो छेत्रिय लोगो का कहना है तहसील रूद्रपुर मे ऐसे उपजिलाधिकारी को लंबे समय तक कार्य करने का अवसर दिया जाए तो निश्चित ही न्याय व्यवस्था में चार चाँद लग जाएगा। उपरोक्त कथन श्रुति शर्मा के लिए अतिश्योक्ति नही बल्कि एक एक शब्द कटु सत्य है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments