सोमवार, दिसम्बर 23, 2024

REG. NO : 29226/77

होमभलुवनीमार्ग निर्माण की मांग

मार्ग निर्माण की मांग

भलुवनी(देवरिया) : विकास खंड अंतर्गत ग्राम परसिया जद्दु मे उत्तर तरफ कारखाना टोला से सीधे उत्तर तरफ एक मार्ग देवरिया पकड़ी मार्ग में जाकर मिली है वह दूसरा मार्ग लोहार टोला से होते हुए पश्चिम तरफ देवरिया पकड़ी मार्ग से मिलती हैं यह मार्ग लोहार टोला से आगे तक ग्राम सभा द्वारा निर्माण कराया जा चुका है शेष बीच में लगभग एक किलोमीटर अवशेष है इस कारण से ग्रामीणों को अनेक परेशानियों से गुजरना पड़ता है लोग घायल भी हो जाते है मार्ग के अगल बगल नीची जमीन है और मार्ग उबड़ खाबड़ की स्थिति में है किसी साधन से आने जाने पर निरंतर भय बना रहता है कि कभी भी आकस्मिक दुर्घटना न हो जाए जबकी आधा गाँव के लोग इस मार्ग से पकड़ी आने जाने के लिए इसी मार्ग को सुविधाजनक मानते है इस मार्ग से ट्रैक्टर टाली चार पहिया तथा दो पहिया वाहन का आना जाना लगा रहता है यही हालत कारखाना टोला से जो सड़क उत्तर तरफ जाकर मुख्य मार्ग में मिलती हैं उसकी भी इसी प्रकार दुर्दशा झेलनी पड़ती है ऐसी स्थिति में शासन और प्रशासन को सर्वे कराकर उपरोक्त कथित मार्गों का निर्माण कराया जाना यथाशीघ्र जनहित एवं जनता के कल्याण हेतु आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments