सोमवार, मई 19, 2025

REG. NO : 29226/77

होमUncategorizedमंदिर में हुए चोरी के रुपये के साथ 04 अभियुक्तों को रुद्रपुर...

मंदिर में हुए चोरी के रुपये के साथ 04 अभियुक्तों को रुद्रपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

देवरिया-वादी वृजनरायण मिश्र पुत्र ध्रुव कुमार मिश्र पुजारी द्वारा प्रार्थना पर देकर बताया गया कि श्री सिद्धेश्वर हमुमान मंदिर थाना रुद्रुपर जनपद देवरिया में रखे दानपत्र से दिनांक 30.01.2025 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में ताला तोड़कर रुपये चुरा लिये गये, जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय में मु0अ0सं0- 31/2025 धारा- 305,331(4) बी0एन0एस0 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण को मुखबीर खास की सूचना पर चोरी किये गये रुपयो के साथ दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर के पीछे हड़ही गांव जाने वाली मार्ग से गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता क्रमशः 1. दिलीप सोनकर पुत्र अच्छे लाल सोनकर 2. संदीप सोनकर पुत्र अच्छे लाल सोनकर निवासीगण बरई टोला वार्ड कस्बा व थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया 3. निखिलेश पाण्डेय पुत्र शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय 4. शुभम पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय निवासीगण पकड़ी वार्ड कस्बा व थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया बताया गया गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.01.2025 को रात्रि मे श्री सिध्देश्वर हनुमान मंदिर तहसील परिसर तहसील रुद्रपुर मे प्रतिमा के सामने लगे गेट का ताला/दानपात्र के लॉकर को तोड़कर दान पात्र से श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये गये कुल 35000/- रुपयो को चुराकर मौके से भाग गये थे । उनके पास से कुल 16 हजार रुपये बरामद हुये, जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा बताया गया कि बाकी रुपये खर्च हो गये है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

विज्ञापन

spot_img

Most Popular

Recent Comments