देवरिया: जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में स्नान करने गये बुजुर्ग की डुबने से हुई मौत आमघाट निवासी भ्रगुनाथ पुत्र कांता जो गांव के समीप नदी में नहाने के लिए गए थे, जहा नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर बरियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
REG. NO : 29226/77