देवरिया:सुरौली थाना क्षेत्र के जददू परसिया के पास वारदात को दिया गया अंजाम।मदनपूर थाना क्षेत्र के समोगर का रहने वाला था नेहाल सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र राजू सिंह, लेकिन शहर के रामनाथ देवरिया वन विभाग के पास का रहता था, घर जाते वक्त जददू परसिया के पास गोली मारी गई है, आनन फानन में लोग देवरिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराये जहां उसकी मौत हो गई।प्रॉपर्टी डीलर का करता था काम नेहाल, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
REG. NO : 29226/77