देवरिया ।पूरे देश मे पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिवस जिलेभर में बाल दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। मौके पर बच्चों ने जमकर मस्ती की। इसी क्रम में बाल दिवस के अवसर पर देवरिया जिले के रामपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम में सिधुआ मे स्थित महात्मा गाँधी पब्लिक स्कूल मे शिक्षक दिवस काफी धूम धाम से मनाया गया । इस मौके पर विद्यालय विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीपक पाठक के विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का भविष्य है ।भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म आज के दिन ही हुआ था। नेहरू जी बच्चों को बहुत प्यार करते थे, और कहते थे कि बच्चे देश का असली भविष्य हैं, उनका ख्याल रखना, और उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है। उनका कहना था कि बच्चे हमारे देश की बुनियाद होते हैं इसलिए बुनियाद मज़बूत होना बहुत जरूरी है तभी हमारा देश तरक्की करेगा। बच्चों के प्रति उनके स्नेह को देखते हुए हर वर्ष भारत में उनका जन्म दिन यानि 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। बच्चे उन्हे प्यार से चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे । वे अपने व्यस्त कार्यक्रम को छोड़ बच्चों के बिच जाना नही भूलते थे ।वही बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक अलग ही नजारा दिखा जहाँ विद्यालय के बच्चे शिक्षक की भूमिका में दिखे एलकेजी और युकेजी के क्लास मे कक्षा आठ की छात्रा सानिया खातून,कक्षा सात की छात्रा शकिला खातून ने क्रमशः हिंदी, गणित पढाया, तो वही कक्षा आठ की छात्रा मैहसर खातून ने कक्षा तीन और चार के छात्र की क्लास अटेंड करते हुए हिंदी और गणित के सवाल को हल करते हुए बच्चों को समझाया । तो कक्षा आठ के छात्र राजमणि ने गुणा और भाग के सवालों को समझाते हुए दिखे । तो वही सीनियर वर्ग की छात्राओ मे उजाला और अनुराधा ने कक्षा सात और आठ के छात्र छात्राओ को ईमला बोल कर लिखवाया और और बच्चों द्वारा हो रही गलतियों को उनकी कॉपी चेक करते और समझाते हुए दिखे । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीपक पाठक, शकुंतला देवी सं.आ., नेहा चौहान सं.आ, प्रवेक्षक की भूमिका निभाते हुए दिखे तथा सहायक की भूमिका में अरबाज अंसारी, अब्दुल कादिर आदि छात्र छात्राओ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । अंत सभी बच्चों में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
REG. NO : 29226/77