देवरिया:निहाल सिंह हत्या कांड में फरार चल रहे शेष अभियुक्त दीपक मिश्रा पुलिस के हत्थे चढ़ा, मुठभेड़ में लगी गोली।देवरिया पुलिस द्वारा पूर्व में ही पुलिस मुठभेड़ कर कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चूका है। शेष अभियुक्त दीपक मिश्रा पुत्र मन्टू उर्फ ध्रुवनारायण मिश्रा निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया जो फरार चल रहा था उसे आज दिनांक 07.12.2024 को थाना सुरौली क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर मोड़ तिराहे के पास जहां पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है, जो मेडिकल कालेज देवरिया में भर्ती हैं, जिसके पास से अवैध शस्त्र आदि बरामद हुए है।पूरा मामला दिनांक 07.11.2024 को थाना सुरौली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर युवक निहाल सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी-बरांव थाना मदनपुर देवरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सुरौली पर मृतक की माँ की तहरीर पर एफ आई आर करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
REG. NO : 29226/77