अब सभी बैंक कॉल्स 160 से शुरू होंगे
बैंक, फाइनेंस और इंश्योरेंस से जुड़े कॉल्स अब सिर्फ़ 160xxxx से ही उठाएं।
इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें और सुरक्षित रहें!
इस नंबर सीरीज़ से जुड़ी कुछ खास बातेंः
इस नंबर सीरीज़ को 1600ABCXXX प्रारूप में जारी किया गया है.
इसमें AB में टेलीकॉम सर्किल का कोड और C में टेलीकॉम ऑपरेटर का कोड होगा. उदाहरण के लिए, दिल्ली के लिए 11 और मुंबई के लिए 22.
अंतिम तीन अंक 000 और 999 के बीच कुछ भी हो सकते हैं.
इस नंबर सीरीज़ से आने वाली कॉल से, ग्राहकों को पता चलेगा कि कॉल किस कंपनी से आई है और कॉल की जगह क्या है.
इससे ग्राहकों को सरकारी निकायों और विनियमित संस्थाओं की कॉल और धोखाधड़ी करने वालों की कॉल में अंतर करने में मदद मिलेगी.
सरकार का मानना है कि इससे मोबाइल फ़्रॉड रुकने में मदद मिलेगी.
वहीं, 140 से शुरू होने वाले नंबरों का इस्तेमाल मार्केटिंग कॉल के लिए किया जाएगा.