देवरिया:जनपद में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए ,दो पालियों में जनपद में कराया गया पीसीएस की प्रीपरीक्षा ,पहली पाली परिक्षा 9.30 से 11.30 बजे तक तो वही दुसरी पाली का परिक्षा 2.30 से 4.30 बजे तक कराएं जाएंगे परीक्षा ।पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में जनपद में कुल 8640 अभ्यार्थी होंगे शामिल ।सभी परिक्षा केंद्रों पर 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की रहेगी तैनाती , 10 अलग से भी अतिरिक्त आरक्षित रहेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हर परिक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस बल रहेगी तैनाती ।
REG. NO : 29226/77