सोमवार, दिसम्बर 23, 2024

REG. NO : 29226/77

होमUncategorizedतथाकथित राहुल सरस्वती के संबंध में देवरिया पुलिस से जाँच की मांग

तथाकथित राहुल सरस्वती के संबंध में देवरिया पुलिस से जाँच की मांग

देवरिया:राहुल सरस्वती के नाम से एक तथाकथित व्यक्ति अपने आप को बहुत बड़ा तांत्रिक बताता है। इसके संबंध में पता करने पर ज्ञात हुआ है कि बरहज थाने में स्थित ग्राम बड़का गाँव मे गाँव के अंतर्गत रहता था। और वहा से कुछ जमीन बेचकर जो मन्दिर की थी वहाँ से फरार हो चुका है। कुछ दिन करायल शुक्ल ग्राम में जो मदनपुर थाना में स्थित है। वहाँ यज्ञ कराने का योजना बनाया था किंतु वो विद्वान एवं प्रतिष्ठित लोगो का गाँव है उस गाँव में इसकी योजना सफल नहीं हुई सिर्फ छेत्र से यज्ञ के नाम पर कुछ चंदा उगाही कर के वहा से लापता हो गया। इसके बाद थाना भटनी के अंतर्गत झरना कुट्टी स्थित ग्राम लक्ष्मीपुर जो वैष्णव संप्रदाय का मंदीर है वहा पर कुछ खाने पीने वाले अर्थात स्वार्थी लोगो को फसाकर एक यज्ञ कराया। यज्ञ के नाम पर छेत्र तथा दूर दराज के लोगो से धन उगाही कर के वहा से भी फरार हो गया। वर्तमान में पता चला है कि पिडरा ग्राम में स्थित एक मन्दिर पर रह रहा है। और वह अनेक मठों एवं मंदिरों का अपने को महंत बताता है साथ ही साथ हर स्थान से कुछ लेकर फरार हुआ है। समाज को धोख़ा देना और तंत्र विद्या के नाम पर लोगो को ठगना ये तो आम बात है। ऐसी स्थिति में देवरिया पुलिस कोतवाली को चाहिए की उसको गिरफ्तार कर उसका पूरा हुलिया की जानकारी करे। क्योकि इसका चरित्र संदिग्ध प्रतीत होता है। यह किसी संप्रदाय का भी नही है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो बड़ी सी बड़ी वारदात करने में चुकेगा नही। बाद में पुलिस को जाँच में बड़ी समस्या झेलनी पड़ेंगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments