*पकड़ी बाजार (देवरिया) : ज्ञात हो कि पुलिस चौकी पकड़ी बाजार छेत्र अंतर्गत ग्राम देवकली पांडे मे चार भाइयो के बीच भूमि बटवारा को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया था कि कभी भी किसी वक्त अनहोनी हो सकती थी किंतु जिलाधिकारी देवरिया माननिया दिव्या मित्तल के निर्देशन मे हलका लेखपाल व पुलिस चौकी सिपाही कृष्णदेव चौहान के कुशल प्रयास से विवाद का पटाछेप हो गया और दोनों पक्ष चौकी के सिपाही कृष्णदेव चौहान के सुलह समझौते को रंगनाथ पांडे व रमेश पांडे सहर्ष स्वीकार कर लिया अब दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद नही रह गया है पिता अक्षयवर पांडे द्वारा लिया गया कर्ज व उनके मृत्यु मे खर्च को जोड़कर कुल एक लाख अस्सी हजार रुपए में पैतालिश हजार रुपया रमेश पांडे को पाना है जिसको देने के लिए रंगनाथ पांडे राजी हो गया है ग्यताब्य हो कि गाँव का विरोधी पक्ष रंगनाथ पांडे को भ्रमित कर रमेश पांडे आदि भाइयो में फौजदारी कराना चाहता था उनकी एक नही चल पाई हलका लेखपाल और सिपाही की भूमिका न्यायपूर्ण व सराहनीय है गाँव के लोग भी दोनों कर्मचारियों की सराहना कर रहे है।
जिलाधिकारी के निर्देश पालन से विवाद टला*
RELATED ARTICLES