रविवार, दिसम्बर 22, 2024

REG. NO : 29226/77

होमउत्तर प्रदेशग्रामीणों के लिए खतरा बना विद्युत विभाग का नँगा तार

ग्रामीणों के लिए खतरा बना विद्युत विभाग का नँगा तार

भलुअनी:ग्राम सभा परसिया जद्दु के अंतर्गत विद्युत विभाग के तार नंगे पड़े हुए है एवं समस्त गाँव के तार लटक गए है यह पूरे ग्राम के आम जनो तथा पशुओ के लिए भी खतरा है पूर्व में यहाँ एक गरीब किसान के भैस की मृत्यु हुई है ग्राम सभा के प्रधान की कई सूचना देने के बावजूद भी इस पर कोई संज्ञान नही ले रहा है पूरा गाँव इससे त्रस्त है समस्त अधिकारी इन मामलों को पूर्ण तरीके से ध्यान नही देते है तत्पश्चात अगर कोई घटना घट जाती है तो तालमटोल कर के मामले को दबा देते है गाँव का विकास समस्त अधिकारी गण को यह पुनः सूचित करता है कि इसको संज्ञान मे लेकर इस पर कार्यवाही करे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments