सोमवार, दिसम्बर 23, 2024

REG. NO : 29226/77

होमदेवरियागोरखपुर जोन के पुलिस महानिदेशक के निर्देशन मे पुनः मुठभेड़

गोरखपुर जोन के पुलिस महानिदेशक के निर्देशन मे पुनः मुठभेड़

देवरिया में फिर मुठभेड़, आशीष पाण्डेय व अनुराग गुप्ता को लगी गोली, पूर्व एस ओ जी प्रभारी के नेटवर्क ने मामले का किया खुलासा, देवरिया में जनपद में शुक्रवार की भोर में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दो बदमाश सुरौली थाना क्षेत्र के मरवटिया हाइडिल के पास मौजूद हैं।भोर में चार बजे मौके पहुंचकर पुलिस टीम ने उन्हें दबोचना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में पुलिस ने अनुराग गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता उर्फ डब्बा एवं आशीष पाण्डेय अगला स्व. सत्या पाण्डेय निवासीगण वार्ड नं. 28 रामनाथ देवरिया, कोतवाली थाना सदर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।दोनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आशीष पाण्डेय के पास से 1 पिस्टल एवं अनुराग गुप्ता के पास से 1 देशी तमंचा एवं मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ की जा रही है।आप को बता दे की देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र में जद्दू परसिया के पास मुख्य मार्ग पर 7 नवंबर को शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी-समोगर थाना मदनपुर देवरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सुरौली पर मृतक की मॉ गायत्री देवी की तहरीर पर बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के माध्यम से आरोपियों की शिनाख्त करते हुए उनकी गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments