देवरिया: वाहेगुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज शाम शहर में भव्य कीर्तन जुलूस निकाला गया। यह शोभायात्रा न्यू कालोनी गुरुद्वारा से शुरू होकर चंद्रशेखर आजाद चौक, शिव मंदिर, सिविल लाइन होते हुए, सुभाष चौक, मालवीय रोड होते हुए फिर बड़ा पार्क स्थित गुरुद्वारे तक गया। इस दौरान श्रद्धालु गुरु ग्रंथ साहिब से सुसज्जित वाहन के समक्ष मत्था टेकते हुए श्रद्धा प्रकट करते रहे।
REG. NO : 29226/77