देवरिया :वाहेगुरु गुरुनानक देव जी महाराज की 556वीं जयंती आज 15 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनायी गई फूलों से सजा देवरिया का गुरुद्वारा व कीर्तन के साथ महिलाओ द्वारा गुरुवाणी का पाठ किया गया।वही देवरिया के न्यू कालोनी स्थित श्री गुरु सिंह के गुरुद्वारा में पहुंची जिलाधिकारी दिव्या मित्तल भी माथा टेकते हुए लंगर चख कर सभी को शुभकामनायें दी।
REG. NO : 29226/77