देवरिया के बरहज बाईपास पर रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में किसानों को चार गुना मुआवजा देने की मांग को लेकर आयोजित क्रमिक अनशन के पहले दिन धरने को पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने पूर्ण समर्थन दिया।पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने अनशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम जानकी मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए ली गयी जमीन के प्रभावित किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं मिला तो सपा डीएम का घेराव करेगी।सपा किसानों के साथ हमेशा खड़ी है। सड़क निर्माण में जो किसान प्रभावित हो रहे हैं उन किसानों की जमीन का मुआवजा सरकार द्वारा चार गुना दिया जाये। किसानों ने कहा कि मौके पर बनी सड़क सरकारी कागजात में अंकित जमीन से चौड़ाई अधिक है, जिसका मुआवजा भी नहीं मिला। अब सड़क के शुद्धिकरण व चौड़ीकरण कार्य में सड़क की चौड़ाई बढ़ाये जाने से तमाम असहाय गरीब किसानों की भूमि प्रभावित है, प्रभावित किसान काफी गरीब हैं, खेती कम है और जमीन देने को इच्छुक नहीं है। वही सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का हक लूट रही है। भाजपा सरकार पूजीपतियों के इसारे पर कार्य कर रही है। सपा के जिला उपाध्यक्ष एन पी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों कि कोई सुध लेने वाला नहीं है। भाजपा सरकार में खाद, बीज एवं किट नाशक, बिजली का दाम,बढ़ने से किसान परेशान व हताश है। किसानों के गन्ने का बकाया मूल्य भी सरकार नहीं दे रही है। इस दौरान बरहज के पूर्व प्रमुख जय प्रकाश सिंह, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम अंसारी, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव,राजेश यादव प्रधान,विकास, हरिकेश, रणविजय सिंह, सत्या यादव, मनीष, अनीश शर्मा, विवेक रंजन, विराट,अभिनव, अभय नारायण, रामधनी, अजित, सुरेश, राजाराम यादव सहित सैकड़ों प्रभावित किसान मौजूद रहे।
REG. NO : 29226/77