देवरिया:लिच्छवी एक्सप्रेस के पहिए से निकला धुआं, ब्रेक शू जाम से उठा धुंआ।देवरिया जिले के सलेमपुर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह लिच्छवी एक्सप्रेस के पहिए से धुआं निकलने लगा।जांच के बाद ब्रेक शू ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान करीब 37 मिनट तक लिच्छवी एक्सप्रेस सलेमपुर जंक्शन पर खड़ी रही। दिल्ली से आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस (14006) मंगलवार को सलेमपुर पहुंची। इस दौरान ट्रेन के S-4 बोगी के पहिए से धुआं निकलते हुए देख लोगों ने इसकी जानकारी गार्ड और चालक को दी। गार्ड और चालक ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पहिए का ब्रेत् जाम हो गया था जिसके चलते धुआं निकल रहा थ रेलवे के कर्मचारियों ने ब्रेक का जाम छुड़ाया तब तक सलेमपुर में लिच्छवी एक्सप्रेस खड़ी रही।
REG. NO : 29226/77