देवरिया:अक्सर ऐसी खबरे आए दिन प्राप्त हो रही हैं कि कर्मठ एवं सुयोग्य जनप्रतिनिधि के अभाव में अनेको गाँव का विकास कार्य अवरूध हो गया है पद और प्रतिष्ठा के लोभ में अनेक गाँव के प्रधान लोग आम ग्रामीण जनता के विकास कार्यो की अनदेखा कर रहे हैं गाँव की समस्या ज्यो की त्यो पड़ी रहती है जिसका परिणाम आम जनो को भोगना पड़ता हैं ऐसी स्थिति में गाँव का विकास ने निर्णय लिया है कि सर्वप्रथम विकास खंड भलुवनी मे स्थित प्रत्येक गाँव सभाओ का विकास कार्य के संबंध में एक सर्वे कराया जाए और विकास से अछूते ग्राम सभाओ की सूची तैयार कराई जाए।
कर्मठ जनप्रतिनिधि के अभाव में गाँव का विकास बाधित
RELATED ARTICLES