देवरिया रुद्रपुर जनपद के किसी सभी तहसील का सफर करके जाने परखें और पता कर ले रुद्रपुर तहसील जैसा अधिवक्ता कदाचित मिलेंगे | अधिवक्ता, डॉक्टर , इंजीनियर , पत्रकार इन्हें बुद्धिजीवी के तौर पर देखा और जाना जाता है | मेरे कहने का मतलब रुद्रपुर के समस्त अधिवक्ता बुरे हैं तो ऐसा नहीं पूरे तालाब में एक ही मछली सड़ जाए तो पूरे के पूरे तालाब से बदबू फैलने लगती है इस प्रकार से रुद्रपुर में चंदअधिवक्ता की कार्यशैली और बोलचाल पर नजर डाला जाए तो निश्चित तौर पर लगेगा कि अमुक व्यक्ति अधिवक्ता के योग्य नहीं है बल्कि रहन-सहन बोलचाल से अपराध जगत से जुड़ा हुआ लगता है | अगर कोई बाहरी दूर दराज से आपके गांव जवार गृह जनपद अथवा आपके समाज आ जाए तो उसका आदर सम्मान करना चाहिए ना कि उसका अपमान और ना तो उसके नियमों का घोर उल्लंघन करना चाहिए | वह कोई और व्यक्ति नहीं वह आपके तहसील की एक आईएएस अधिकारी वह भी महिला और हम लोगों की बहन बेटी के समान है | उसके सामने 66 अधिवक्ता एकता जिंदाबाद का नारा लगाने जैसा शर्मनाक बात क्या हो सकता है इसे उदंडता भी कहा जाये तो कोई बड़ी बात नहीं इस प्रकार का नारा लगाकर धमकाना न्यायिक कार्य में गलत कराने की आवश्यक कोई मंशा होगी ऐसे घिनौने कार्य करने वाले अधिवक्ता के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव तहसील के समस्गांत अधिवक्वताओं को अवश्य लाना चाहिए |
REG. NO : 29226/77